Like Quozio? You'll ❤️ Quozio Pro! Check it out.

"जिस व्यक्ति का है साफ़ दिल ,स्वच्छ दिमाग और सरल जीवन उसे तो अपने अंतर-आत्मा में ही दिख जाता हैं अदृश्य भगवन किन्तु जिसके हृदय में हैं स्वार्थ या दोगलापन और मन में लालच प्रति धन वह अक्सर करते दीखते निर्जीव वस्तुओं की पूजा-पाठ ,भजन-कीर्तन और तीर्थस्थानों के पत्थरों के दर्शन ऐसे लोभी एवं भौतिकवादी को अक्सर मिल रहा होगा बहुत से आडम्बरी एवं कपटी लोगो का समर्थन जिनमे से अधिकतर बनावटी जन दीखते पहने सोने के चेन, ब्रेसलेट/कंगन, अंगूठी जैसे कोई भी कृतिम आभूषण"

- अनुज सोमानी

Background image by cottonbro studio on pexels